गरियाबंद : जिले की पुलिस का नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाए गए एसपी भोजराम पटेल और जवान रविंद्र दिवाकर के काम की लोगों ने जमकर प्रशंसा की है. ये वीडियो गरियाबंद के तिरंगा चौक पर तैयार किया गया है.
VIDEO : 'आपकी मदद किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है' - gariyaband police viral video
कभी किसी की मदद के लिए क्या आपने हाथ बढ़ाया है यदि नहीं, तो एक बार वायरल हो रहे इस वीडियो को देखे. इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. साथ ही आप औरों की मदद के लिए भी हाथ आगे बढ़ाएंगे.
इस वीडियो में गरियाबंद के मुख्य मार्ग में बीते 40 सालों से जूते चप्पल सुधारने का काम करने वाले एक बुजुर्ग को दिखाया गया है. जो सालों से एक पुराने फटे हुए छाते की छांव में बिना थके रोजी-रोटी के लिए वहीं डटा हुआ है.
इस दृश्य को देखकर एक जवान ने उसे नया छाता, हाथ धोने के लिए साबुन, मास्क, कुछ अन्य सामग्री और पैसे देकर उसकी मदद की. एक छोटी सी मदद ने बुजुर्ग के चेहरे पर मुस्कान ला दी. इस वीडियो में अंत में गरियाबंद के एसपी भोजराम पटेल लोगों को संदेश देते दिख रहे हैं कि लॉकडाउन में गरीब, जरूरतमंद और परेशान लोगों की मदद बढ़-चढ़कर कीजिए. आपकी मदद किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है.