गरियाबंद: जिला मुख्यालय से लगी कोकड़ी पंचायत में उप सरपंच खोमेश्वर साहू ने अपनी शादी में कोरोना महामारी को लेकर बनाये गए नियमो की धज्जियां उड़ा दी. शादी में 10 से अधिक लोगो की भीड़ इकट्ठा कर ली. उप सरपंच की इस लापरवाही की जानकारी सिटी कोतवाली को मिली. इसके बाद उपसरपंच पर प्रभारी वेदवती दरियो ने 5 हजार का जुर्माना लगाया. कोतवली प्रभारी वेदवती दरियो ने नायब तहसीलदार सिद्दकी के साथ जैसे ही गांव में शादी वाले स्थल पर पहुंचे वहां भगदड़ मच गई कई मेहमान और गांव वाले भाग गए. वहीं बैंड बाजे को थाने में पकड़कर ले गए.
बीजापुर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण
गरियाबंद 5 मई तक लॉक
बता दें कि जिले में कोरोना महामारी के कारण 5 मई तक लॉकडाउन लगा है. बाजार को बंद किया गया है. लोगो को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. एक स्थान पर जमा होना मना है. शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए 10 लोगों के उपस्थित होने की छूट दी गई है. जिससे कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके. मगर कुछ लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं.