छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में उपसरपंच की शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन, 5 हजार रुपए जुर्माना

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने शादी विवाह के आयोजनों पर कई नियम शर्ते लागू कर रखी है. मगर जिले के एक उप सरपंच ने खुद को इन नियम शर्तो से ऊपर समझ लिया. उपसरपंच ने अपनी शादी में जिला प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा दी. हालांकि जिला प्रशासन को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचकर उप सरपंच पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया. मामला जिला मुख्यालय से लगी कोकड़ी पंचायत का है.

Violation of Corona Guideline in Upasarpanch wedding,
उपसरपंच की शादी में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन

By

Published : May 1, 2021, 11:10 PM IST

गरियाबंद: जिला मुख्यालय से लगी कोकड़ी पंचायत में उप सरपंच खोमेश्वर साहू ने अपनी शादी में कोरोना महामारी को लेकर बनाये गए नियमो की धज्जियां उड़ा दी. शादी में 10 से अधिक लोगो की भीड़ इकट्ठा कर ली. उप सरपंच की इस लापरवाही की जानकारी सिटी कोतवाली को मिली. इसके बाद उपसरपंच पर प्रभारी वेदवती दरियो ने 5 हजार का जुर्माना लगाया. कोतवली प्रभारी वेदवती दरियो ने नायब तहसीलदार सिद्दकी के साथ जैसे ही गांव में शादी वाले स्थल पर पहुंचे वहां भगदड़ मच गई कई मेहमान और गांव वाले भाग गए. वहीं बैंड बाजे को थाने में पकड़कर ले गए.

बीजापुर में 2 मई से शुरू होगा कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

गरियाबंद 5 मई तक लॉक
बता दें कि जिले में कोरोना महामारी के कारण 5 मई तक लॉकडाउन लगा है. बाजार को बंद किया गया है. लोगो को घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. एक स्थान पर जमा होना मना है. शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए 10 लोगों के उपस्थित होने की छूट दी गई है. जिससे कोरोना संक्रमण के चक्र को तोड़ा जा सके. मगर कुछ लोग इसे गंभीरता से नही ले रहे हैं.

किसानों ने तहसीलदार के घर के सामने सब्जी फेंककर किया विरोध प्रदर्शन

सूरजपुर में शादी समारोह में 10 की जगह 50 लोग हुए शामिल, 3 पर FIR दर्ज

सूरजपुर के करंजी पुलिस चौकी क्षेत्र में कोविड नियमों का उल्लंघन करना दुल्हा, दुल्हा पिता और उसके चाचा को महंगा पड़ गया. पहले तो शादी के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं ली. वहीं शासन की लिमिट 10 लोगों से अधिक 50 लोगों को शामिल किया. इसपर सडीएम प्रकाश सिंह राजपूत ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस ने कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के खिलाफ तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details