छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस गांव के लोगों ने ली शपथ- 'किसी के लालच में नहीं आएंगे, मतदान करने जाएंगे' - प्रलोभन और लालच

गांव के वरिष्ठ नागरिक नंदकुमार साहू ने गांव के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों और लोगों को एक साथ शपथ दिलाई कि कोपरा गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की लालच में नहीं आएंगे और निष्पक्ष रूप से अच्छा जनप्रतिनिधि को चुनेंगे.

villagers take oath swear to vote without fear, greed and pressure
लालच और दबाव रहित मतदान करने की ली शपथ

By

Published : Jan 17, 2020, 8:15 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 9:04 AM IST

गरियाबंद: जिले के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कोपरा के ग्रामीणों ने 100 प्रतिशत मतदान के साथ भय, लालच और निष्पक्ष मतदान की शपथ ली है. गांव के एक वरिष्ठ व्यक्ति ने ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों को भय और लालच से दूर रहकर 100 प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई.

दबाव रहित मतदान करने की ली शपथ

चुनाव नजदीक आते ही कई प्रकार के प्रलोभन और लालच के साथ कई बार किसी तरह का भय दिखाकर वोट लेने का प्रयास किया जाता है, लेकिन इन सबसे दूर कोपरा गांव के ग्रामीणों ने इस मामले में एकता दिखाई है. यहां के ग्रामीणों ने ETV भारत की टीम के सामने एक मिसाल पेश करते हुए गांव के ग्राम पंचायत भवन के सामने निष्पक्ष और निडर होकर मतदान की शपथ ली है.

गांव के वरिष्ठ नागरिक नंदकुमार साहू ने गांव के सभी वर्गों के प्रतिनिधियों और लोगों को एक साथ शपथ दिलाई कि कोपरा गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के लालच में नहीं आएगा. साथ ही किसी के दबाव में नहीं आते हुए निष्पक्ष रूप से अच्छा जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान करेगा. लोगों ने यह भी शपथ ली कि वे स्वयं तो मतदान करेंगे ही बल्कि अपने घर परिवार के सभी वयस्क लोगों को मतदान करने में मदद करेंगे. पड़ोसियों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. ताकि गांव में 100 प्रतिशत मतदान हो.

Last Updated : Jan 17, 2020, 9:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details