गरियाबंद: गरियाबंद के जंगलों में एक बार फिर हाथियों की दहशत बनी हुई है. मैनपुर के कुल्हाड़ी घाट वन परिक्षेत्र में ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह एक हाथी को घूमते देखा है. ऐसी आशंका है कि 'हाथियों का झुंड नजदीक के जंगल में है'.
बता दें, कि हाथी अब मैनपुर और कुल्हाड़ी घाट के जंगल बड़ी संख्या में घूमते नजर आ रहे हैं. बीते 6 महीने में कभी दो-चार तो कभी 30-35 हाथियों का झुंड ओडिशा से बार-बार इसी इलाके में पहुंच रहा है. बीते दिनों ओढ़ गांव में हाथी ने घर और शौचालय में तोड़फोड़ की थी. मैनपुर रेंज और कुल्हाड़ी घाट रेंज की सीमा पर मौजूद कोनारी गांव के आस-पास हाथी को देखा गया है. ऐसी आशंका है कि 'झुंड आसपास ही कहीं जंगल में छिपा हुआ है, जिसकी वजह से वन विभाग अब सक्रिय हो गया है और वनकर्मी हाथियों के झुंड की तलाश में रवाना हो गए हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. गांववाले हाथी को अपने इलाके से दूर भगाना चाहते हैं.