गरियाबंद : देवभोग वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1288 में अतिक्रमण हटाने गए पुलिस और वन विभाग के अमले को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. साथ ही सरकारी वाहन में तोड़-फोड़ कर रेंजर से भी धक्का-मुक्की की. इस दौरान 10 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है.
गरियाबंद : अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला - गरियाबंद में अतिक्रमण
अतिक्रमण की गई जमीन पर पौधरोपण करने पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया.
सरकारी अमले को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक वन और पुलिस विभाग का अमला शुक्रवार को छैला गांव में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन पर पौधरोपण करने गया था. जैसे ही सरकारी अमला वहां पहुंचा तो ग्रामीण नाराज हो गए और सरकारी अमले पर हमला बोल दिया.
घटना के समय मौके पर मौजूद अधिकारी बंधक बनाए जाने की बात से इंकार कर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों द्वारा हमला करने की बात जरूर कह रहे हैं. इस मामले में बड़े अधिकारी भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:03 PM IST