गरियाबंद:दर्रीपारा में नवनिर्वाचित सरपंच की ओर से अपने हलफनामे पर गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है. गांव के विष्णु नेताम ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है. शिकायत में नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा चुनाव के दौरान अपने हलफनामे में शौचालय होने की गलत जानकारी देने की शिकायत की गई है.
शिकायत में महत्वपूर्ण बात ये है कि नवनिर्वाचित सरपंच के नाम से दो साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय की राशि भी जारी होने का जिक्र किया गया है. मतलब शासन से राशि जारी होने के बाद भी शौचालय नहीं बनाया गया.
नियम के मुताबिक शौचालय होना जरूरी
शिकायतकर्ता का आरोप है कि सरपंच ने चुनाव के दौरान भी हलफनामे में शौचालय होने की झूठी जानकारी चुनाव आयोग को दी है. बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक सरपंच चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के घर शौचालय होना अनिवार्य है. शिकायतकर्ता ने इसी आधार पर सरपंच को आयोग्य घोषित करने की मांग कलेक्टर से की है.