गरियाबंद: देवभोग ब्लॉक के खोखसरा ग्राम के ग्रामीणों ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की है. इसके लिए मंगलवार को सरपंच सहित ग्रामीणों ने SDM, देवभोग तहसीलदार, और बैंक प्रबंधक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित बैंक के शाखा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित की नई शाखा निष्टीगुड़ा में खोली जानी है. लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि यह शाखा खोखसरा ग्राम पंचायत में खोला जाए. क्योंकि खोखसरा से निष्टीगुड़ा की दूरी लगभग 6 से 7 किलोमीटर है.
आसपास की पंचायत को होगा फायदा
6 से 7 किलोमीटर की दूरी होने की वजह से किसानों को लेन-देन के लिए कच्ची सड़क होते हुए जाना पड़ता है और आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. शाखा खोलने के लिए आसपास के ग्राम पंचायत सुपेबेड़ा, सेंडमुंडा ने भी अपना समर्थन दिया है. जिससे किसानों की लेन-देन में सुविधा होगी. वहीं खोखसरा तीनों पंचायतों के बीच स्थित है. जिसके कारण किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. इसलिए खोखसरा में धान उपार्जन केंद्र खोलने की मांग की जा रही है.
सरपंच सहित कई लोग रहे मौजूद
ज्ञापन देने के दौरान खोखसरा सरपंच कृष्ण चुरपाल, ग्राम प्रमुख दीपलाल सोरी, एसटी एससी संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष धन सिंह मरकाम, सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन नेताम और अन्य ग्रामीण मौजूद थे.