गरियाबंद: नवागढ़ में ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया है. पैरी नदी पर पुल नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है. लगभग 2 घंटे तक बिंद्रानवागढ़ के पास सड़क को जाम रखा गया. इस दौरान यात्री बसों के साथ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. 12 से अधिक गांव के ग्रामीण चक्काजाम में शामिल हुए. सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर एसडीएम और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे.
नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम चक्काजाम में प्रमुख रूप से नेतृत्व जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने किया. जिला पंचायत सभापति फिरतू राम कंवर और क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि समेत 300 से अधिक ग्रामीण चक्काजाम में शामिल हुए. प्रशासन के एक घंटे समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम खत्म किया है.
अधूरे बाइपास पर तीन दिन में दूसरी बार चक्काजाम
प्रारंभ होते ही रुक गया था निर्माण
4 साल पहले स्वीकृत हुआ पैरी पुल अबतक बन नहीं सका है. ग्रामीण इसे लेकर लंबे समय से परेशान हैं. ग्रामीणों ने पहले बैठक रखी थी. नेशनल हाइवे पर चक्काजाम करने का निर्णय लिया गया. 3 घंटे तक नेशनल हाइवे को जाम किया गया. काफी मुश्किल से एसडीएम ने एक महीने का समय ग्रामीणों से मांग कर चक्काजाम को खत्म करवाया. नाराज ग्रामीणों का कहना था कि अगर जल्द पुल निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा.
40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर
चक्काजाम करने वाले ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में मैनपुर देवभोग जाने के लिए नेशनल हाइवे पहुंचने के लिए लगभग 40 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करना पड़ता है. ग्रामीणों ने कहा कि सरकार इस पिछड़े क्षेत्र की ओर ध्यान देती तो गरीब आदिवासी विकास कर पाते.