गरियाबंद: जंगल में अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ शिकायत कर उन्हें फंसाने के नाम पर वसूली करने का मामला सामने आया है. वनभूमि पर काबिज ग्रामीणों से कुछ लोगों ने वसूली करने की कोशिश की थी.
वनभूमि से बेदखल करने का डर दिखा कर करते थे वसूली, चढ़े पुलिस के हत्थे - रकम की मांग
गरियाबंद के कांडेसर गांव से ग्रामीणों को धमका कर वसूली का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की है.
मामला इंदागांव थाना के कांडेसर गांव का है, जहां के ग्रामीणों का आरोप है कि तेलसिंह तांडिया अपने 5 साथियों के साथ शनिवार की शाम गांव पहुंचकर वनविभाग की जमीन पर काबिज ग्रामीणों से रकम की मांग कर रहा था. रकम नहीं देने पर वह ग्रामीणों की शिकायत कर बेदखल करने की धमकी भी दे रहा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना इंदागांव थाना को दी.
शिकायत के बावजूद नहीं पहुंची पुलिस
सूचना मिलने के बावजूद जब पुलिस रात को मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण रविवार की सुबह दोनों आरोपियों को लेकर थाना पहुंचे. आपको बता दें कि तेलसिंह वन विभाग का पहले से ही फरार आरोपी है. ये लंबे समय से फरार चल रहा था. उस पर तीन साल पहले ग्रामीणों को उकसा कर वनभूमि पर कब्जा कराने का आरोप भी दर्ज है.