छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : सड़क हादसे में 2 की मौत 2 गंभीर, बाइक से धमतरी जा रहे थे 4 युवक - गरियाबंद में सड़क हादसा

पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में है. इसके लिए पुलिस की दो टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना कर दी गई हैं. वहीं नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चारों युवक बाइक पर सवार होकर गरियाबंद से धमतरी की ओर जा रहे थे.

road accident in gariyaband

By

Published : Jul 15, 2019, 12:02 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 1:11 PM IST

गरियाबंद : जिले में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं गंभीर रूप से घायल दो युवक को गरियाबंद जिला चिकित्सालय से रायपुर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि एक ही मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे.

गरियाबंद : सड़क हादसे में 2 की मौत 2 गंभीर

पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में है. इसके लिए पुलिस की दो टीमें अलग-अलग दिशा में रवाना कर दी गई हैं. वहीं नेशनल हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खगाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि चारों युवक बाइक पर सवार होकर गरियाबंद से धमतरी की ओर जा रहे थे. इस बीच मोहरा घाट पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी दी. वाहन ड्राइवर सड़क पर गिरे हुए दोनों लोगों को कुचलकर फरार हो गया.

Read more: छत्तीसगढ़ में आज से फूड फॉर ऑल योजना लागू, हर परिवार को मिलेगा नया राशन कार्ड

उठ रहे कई तरह के सवाल
बड़ी बात यह है कि दोनों मृतक युवक बनियान पहने हुए थे. इस अवस्था में इतनी रात को वे कहां जा रहे थे, इसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं घायल अन्य युवक धमतरी जिले के रेंगाड्डीही गांव के बताए जा रहे हैं, जिन्हें गरियाबंद जिला चिकित्सालय से रायपुर रेफर किया गया है. मृतकों के शव को गरियाबंद के मर्रचुरी में रखा गया है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 1:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details