गरियाबंद : नेशनल हाईवे पर एक बार फिर रफ्तार ने कहर ढ़ाया . खेत से काम कर गांव लौटते वक्त दो किसानों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल उनकी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल मोड़ पर बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में दोनों बाइकर सवार की मौके पर ही मौत हो गई. शाम 6 बजे हुई इस दुर्घटना के बाद पुलिस ने लाश का पंचनामा कर उसे मैनपुर मरचुरी ला कर रखा है. कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
दरअसल मोहदा गांव के रहने वाले किसान महेश और लेख राम ने बोइर गांव में खेत किराए पर लेकर फसल उगाया था. फसल कटाई का कार्य चल रहा है कटाई का कार्य समाप्त कर वापस अपने गांव लौटते समय दोनों की तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टीमनपूर के मोड़ पर बेकाबू हो गई और मोटरसाइकिल समेत दोनों किसान काफी तेज गति से एक सराई के पेड़ से टकरा गए.