छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: 12 नग हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - diamond smugglers arrested

गरियाबंद पुलिस ने 12 नग हीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया (diamond smugglers arrested) है. जब्त हीरो की कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है.

diamond smugglers arrested in gariyaband
हीरा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 31, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:08 PM IST

गरियाबंद:पुलिस ने 12 नग हीरे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जब्त हीरो की कीमत 2.5 लाख बताई जा रही है. मुखबिर से मिली सूचना मिली थी कि रायपुर के दो तस्कर कार में हीरे लेकर छूरा के रास्ते से जा रहे हैं. जिसके बाद छूरा थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई. छुरा पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को हीरो के साथ गिरफ्तार किया. गरियाबंद पुलिस बीते 1 साल में हीरा तस्करी के 7 केस में कार्रवाई कर चुकी है. अब तक 672 नग हीरा जब्त किया जा चुका है. जब्त कार में 'मध्य प्रदेश शासन ऑन ड्यूटी' लिखा हुआ है.

12 नग हीरे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद: 26.50 लाख के हीरे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर के रहने वाले हैं आरोपी

पुलिस टीम ने आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया. कार को रोक कर पूछताछ करने पर वाहन चालक ने अपना नाम जितेन्द्र शर्मा बताया. जो खमतराई रायपुर का रहने वाला है. बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सैय्यद जिशान बताया. वह भी खमतराई रायपुर का ही रहने वाला है. कार की तलाशी ली गई. जितेन्द्र शर्मा के कब्जे से 7 नग और सैय्यद जिशान के कब्जे से 5 नग हीरा बरामद किया गया.

Last Updated : Mar 31, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details