छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: कचरे में मिला कीटनाशक पीने से दो बच्चों की मौत, बुआ गंभीर

गरियाबंद के मैनपुर में कचरे में पड़ी हुई कीटनाशक की शीशी का जहर पीने से दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं बच्चों के साथ उनकी बुआ ने भी जहर पी लिया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

By

Published : Dec 21, 2020, 12:46 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 12:42 PM IST

Two children died after drinking pesticides
कीटनाशक पीने से दो मासूमों की मौत

गरियाबंद:मैनपुर के जांगड़ा गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों और मानसिक तौर पर कमजोर बुआ ने गलती से जहर पी लिया. दोनों बच्चों की मौत हो गई, बुआ की हालत गंभीर है. खेलते वक्त तीनों को कचरे में कीटनाशक की शीशी मिली थी. तीनों ने खेल-खेल में कीटनाशक पी लिया. कुछ देर में जब सभी की तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन इलाज के लिए गरियाबंद लेकर भागे. रास्ते में दो की मौत हो गई. तीसरी को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कीटनाशक पीने से दो मासूमों की मौत

जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर स्थित जांगड़ा गांव के उपसरपंच भानू सिन्हा ने बताया कि 22 साल की गायत्री अपने 6 वर्षीय भतीजे निफुन और ढाई वर्षीय भतीजी निर्जला के साथ घर के बाहर खेल रही थी. गायत्री काफी समय से मानसिक रुप से बीमार है. परिवार के पुरुष काम पर गए थे, महिलाएं घर के भीतर काम कर रही थीं.

पढ़ें:जशपुर: राजपुरी जलप्रपात में गिरने से युवक की मौत, शव की तलाश में जुटे गोताखोर

पड़ोसी के कचरे में मिली जहर कि शीशी

खेलते-खेलते तीनों अपनी बाड़ी से लगे पड़ोसी के घुरवा (कचरा) में चले गए. यहां तीनों को एक शीशी पड़ी मिली. शीशी में भरा तरल पदार्थ बुआ, भतीजे और भतीजी ने पी लिया. उसके कुछ देर तीनो बेहोश हो गए. घर वालों ने जब उनकी हालत देखी तो वे तीनों को एम्बुलेंस से मैनपुर अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

बच्चों की मौत

गरियाबंद जिला चिकित्सालय लाते समय दोनों बच्चों की रास्ते में ही मौत हो गई. वहीं बुआ को गंभीर स्थिति में गरियाबंद जिला चिकित्सालय से रायपुर रेफर किया गया है. फिलहाल बच्चों के शव को मर्चुरी में रखा गया है. सोमवार को उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं घटना के बाद परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.

Last Updated : Dec 21, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details