छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में 2 लाख रुपये का 25 बोरी गुटखा जब्त - warehouse raid in gariyaband

गरियाबंद जिले के छुरा इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 25 बैग प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखा बरामद किया. टीम ने गुटखे के 6 सैंपल लेकर जांच के लिए इंदौर भेज दिया है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है.

25 bag gutkha recovered
25 बोरी गुटखा बरामद

By

Published : Mar 19, 2021, 7:57 PM IST

गरियाबंद: जिले में एक बार फिर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई हुई है. छुरा इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा, जहां से लगभग 2 लाख रुपए के प्रतिबंधित जर्दा युक्त गुटखे की बड़ी खेप बरामद हुई है.

बेमेतरा: मिठाई दुकानों पर खाद्य विभाग का छापा, कई दुकानदारों पर कार्रवाई

25 बोरी गुटखा जब्त

पुलिस और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने छुरा गोदाम में छापा मारने पर पीछे ढक कर रखे गए 25 बोरे बरामद हुए. जिसमें बड़ी मात्रा में जर्दा युक्त गुटखा बरामद हुआ. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुटखे के 6 सैंपल लिए गए, जिसे जांच के लिए इंदौर भेजा जा रहा है. छापे के दौरान ये भी पता चला कि कई और खाद्य सामाग्री बिना लाइसेंस के बेची जा रही थी. फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर से लाई गई थी गुटखे की खेप

जांच के दौरान पता चला कि जर्दा युक्त गुटखा रायपुर के डूमरातराई से लाया गया था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़े अधिकारियों को सूचना दे दी है. टीम लीड कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी तरुण बिरला ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details