गरियाबंद : गर्मी में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने देवभोग थाना प्रभारी ने अनूठा प्रयोग किया है. जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाए, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें रोककर शरबत और ठंडा पानी पिलाकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए आग्रह कर रहे हैं और जो नियम का पालन कर रहे हैं, उन्हें फूल और पौधे तोहफे में दे रहे हैं. गर्मी में लोग शरबत और ठंडा पानी पीकर इस पहल की तारीफ कर रहे हैं.
राहगीरों को शरबत और ठंडा पानी पिलाकर दे रहे ट्रैफिक रुल्स की जानकारी - यातायात नियमों से करा रहे रूबरू
देवभोग के थाना प्रभारी ने अनूठा प्रयोग किया है, जिन चालकों ने हेलमेट नहीं लगाए, नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, उन्हें शरबत और ठंडा पानी पिलाकर ट्रैफिक रुल्स की जानकारी दे रहे हैं.
देवभोग पुलिस की अनूठी पहल,
थाना प्रभारी खुद पिला रहे पेयजल
देवभोग थाना प्रभारी सतेन्द्र श्याम अपने टीम के साथ थाने से लगे नेशनल हाईवे पर पहुंचे और प्याऊ के माध्यम से राहगीरों को रुकवाकर इस भीषण गर्मी में पानी पिलाते नजर आये. इस अनोखी पहल से ट्रैफिक व्यवस्था ठीक हुई है. वहीं पुलिस और जनता के बीच दूरी कम हुई है और पुलिस के प्रति लोगों का भय भी दूर हुआ है.