गरियाबंद: अपनी सुरक्षा अपने हाथ यह मानते हुए फिंगेश्वर शहर के व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों और बिगड़ते हालातों के बीच खुद लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. नगर के व्यापारियों ने फिलहाल 3 दिन का लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया है. व्यापारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. लॉकडाउन के इस निर्णय से व्यापारियों ने प्रशासन को अवगत करा दिया है.
बैठक में लिया फैसला
फिंगेश्वर शहर शुक्रवार से तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद रहेगा. व्यापारी संघ और शहर के गणमान्य नागरिकों ने एक बैठक में ये फैसला लिया है. शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. निर्णय के मुताबिक 9 अप्रैल शुक्रवार से 11 अप्रैल तक शहर बंद रखा जाएगा. तहसील कार्यालय में एसडीएम जीडी वाहिले की मौजूदगी में शहर के व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई थी. बता दें बोरिद मोड़ के व्यवसाइयों ने भी लॉकडाउन का समर्थन किया है.
रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन, कहां सख्ती, कहां छूट ?