गरियाबंद: नागाबुडा में दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. एसपी ने हत्या के केस को सुलझाने वाली पुलिस की टीम को 10 हजार रूपए का इनाम देने का ऐलान किया है. बता दें कि पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को महज 15 दिनों में सुलझा लिया है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि, हत्या की शिकायत दर्ज कराने वाले ने की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी तीनों रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका के परिवार पर हत्या करने, हत्या के बाद अपराध छिपाने की कोशिश करते हुए हत्या को आत्महत्या दिखाने का आरोप है. जानकारी के अनुसार पहले गर्भवती प्रेमिका को जहर देकर मार दिया गाया था. फिर प्रेमी को पैरावट में दबाया गया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
ऐसा था घटनाक्रम
सिटी कोतवाली गरियाबंद में 23 मई को ग्राम नागाबुडा के रहने वाले युवती के रिश्तेदार ने बताया कि, उसकी भतीजी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है, उसने बताया कि घर के अपने कमरे में अकेली सोई थी. मृतका के रिश्तेदार ने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था और कई बार खटखटाने के बाद भी जब युवती ने दरवाजा नहीं खोला, तो हम लोगों ने मिलकर दरवाजा को तोड़ दिया और अंदर जाकर देखा तो भतीजी का शव पर पड़ा था.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी. घटना स्थल की जांच के दौरान कमरे से किसी भी तरह का जरह बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद से पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की. इसके बाद 24 मई को युवती के प्रेमी का शव पैरावट में संदिग्ध अवस्था मे मिला. घटना स्थल को देखने से भुपेंद्र की मौत भी संदिग्ध थी. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. नागाबुड़ा गांव में दो दिन में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई थी और दहशत का मौहल था. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध था.