गरियाबंद :जिले में सरकारी राशन के हेराफेरी का मामला सामने आया है. फिंगेश्वर पुलिस ने 1 अगस्त की रात पुरैना मोड़ के पास गश्त के दौरान सरकारी राशन से भरा एक ट्रक जब्त किया था. ट्रक में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से गरीबों में वितरण होने वाला चावल और चना लोड था.
जानकारी के मुताबिक, ट्रक छुरा क्षेत्र से नवापारा की ओर जा रहा था, जिसे बीच रास्ते मे रोककर जब्त कर लिया गया. पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर मनीष टंडन ने बताया कि सरकारी सप्लाई करने वाले होरा ट्रांसपोर्ट का ट्रक मड़ेली-लोहझर के बीच था, इससे वह अपने ट्रक में सामान लोड कर राजिम मंडी के पास पूजा ट्रेडर्स ले जा रहा था. इस ट्रक को जब्त कर लिया गया.
फिलहाल मामले की जानकारी जिला खाद्य विभाग को दे दी गई है. विभाग की टीम ने तत्काल राजिम धान मंडी के पास सौरभ जैन के गोदाम में छापा मारा. जहां 31 कट्टा चावल मिला, लेकिन खाद्य विभाग ने चावल के सरकारी होने से इनकार किया है.
राशन सामग्री की चोरी
पुलिस ने मनीष टंडन और मुंशी वेदव्यास साहू को सामग्री के संबंध में पूछताछ की. जिस पर वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत वितरित होने वाली राशन सामग्री होने की शक होने पर वाहन को सामग्री सहित फिंगेश्वर थाने ले जाया गया. इस मामले की जांच में खुलासा हुआ है कि ट्रक में ले जाया जा रहा चावल और चना गरीबों को वितरित की जाने वाली राशन सामग्री है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम