गरियाबंद: जिले के अति नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्र ओढ़ और आमामोरा के लिए मतदान दल को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया है. एडिशनल एसपी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान दल को रवाना करने पहुंचे थे. मतदान दल को रवाना करने से पहले संवेदनशील इलाके में बरती जाने वाली सावधानियां बताई गई है. बता दें कि पहली बार वाहन से मतदान दल को भेजा जा रहा है. बीते 5 चुनावों में या तो मतदान दल हेलीकॉप्टर से भेजे जाते थे या फिर दल को फोर्स के साथ पैदल भेजा जाता था.
जिले के 65 ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी को पहले चरण में मतदान होना है. गरियाबंद जनपद क्षेत्र के मतदान केंद्रों में दो जिला पंचायत क्षेत्र और 9 जनपद पंचायत क्षेत्र आते हैं. जिले के चुरा और मैनपुर क्षेत्र में दूसरे चरण और देवभोग, फिंगेश्वर विकासखंड में तीसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में 27 जनवरी को पहले चरण के मतदान के लिए सबसे पहले अति संवेदनशील ओढ़ और आमामोरा के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.