छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अति नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए मतदानकर्मी रवाना - Gariaband latest news

गरियाबंद के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में वोटिंग संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दलों को रवाना किया गया है. बता दें कि जिले के 65 ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी को पहले चरण में मतदान होना है.

Teams leave for highly Naxal sensitive polling stations
मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

By

Published : Jan 27, 2020, 3:36 PM IST

गरियाबंद: जिले के अति नक्सल संवेदनशील मतदान केंद्र ओढ़ और आमामोरा के लिए मतदान दल को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना कर दिया गया है. एडिशनल एसपी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान दल को रवाना करने पहुंचे थे. मतदान दल को रवाना करने से पहले संवेदनशील इलाके में बरती जाने वाली सावधानियां बताई गई है. बता दें कि पहली बार वाहन से मतदान दल को भेजा जा रहा है. बीते 5 चुनावों में या तो मतदान दल हेलीकॉप्टर से भेजे जाते थे या फिर दल को फोर्स के साथ पैदल भेजा जाता था.

मतदानकर्मियों को किया गया रवाना

जिले के 65 ग्राम पंचायतों में 28 जनवरी को पहले चरण में मतदान होना है. गरियाबंद जनपद क्षेत्र के मतदान केंद्रों में दो जिला पंचायत क्षेत्र और 9 जनपद पंचायत क्षेत्र आते हैं. जिले के चुरा और मैनपुर क्षेत्र में दूसरे चरण और देवभोग, फिंगेश्वर विकासखंड में तीसरे चरण में मतदान होगा. ऐसे में 27 जनवरी को पहले चरण के मतदान के लिए सबसे पहले अति संवेदनशील ओढ़ और आमामोरा के लिए मतदान दलों को रवाना किया गया.

मतदान दल ने ETV भारत को बताई परेशानियां

मतदान दल की रवानगी के मौके पर ETV भारत ने उनसे चर्चा की. मतदानकर्मियों ने बताया कि नक्सल क्षेत्रों में तैनाती को लेकर वह डरे हुए हैं. लेकिन चुनाव ड्यूटी निभाने के लिए वह तैयार हैं.
पढ़े: पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग कल, मतदान दल रवाना

बता दें कि इसके पहले पिछले पंचायत चुनाव में मतदान दल को सीआरपीएफ की फोर्स के साथ पैदल जंगल के रास्ते से और आमामोरा ले जाया गया था. ओढ़ ग्राम पंचायत में सरपंच का चुनाव निर्विरोध हो चुका है. वहां पंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत के लिए वोटिंग होनी है. वहीं आमा मोरा में चारों पद के लिए मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details