बिन्द्रानवागढ़/गरियाबंद : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सीएम भूपेश बघेल से जल्द शिक्षकों के संविलियन का आदेश जारी करने की मांग की है. इस दौरान सकारात्मक तरीके से दीप प्रज्वलित कर सीएम से आदेश जारी करने का आग्रह किया गया. एसोसिएशन के लोगों का कहना है कि 'हमें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री ने जो 3 मार्च को बजट भाषण में 2 साल पूरा करने वाले सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने का ऐलान किया था, वह जल्द लागू किया जाएगा.
बता दें किशिक्षाकर्मियों के मध्यप्रदेश से लेकर अलग बने राज्य छत्तीसगढ़ में 22 साल तक किए गए दीर्घकालिक संघर्ष के बाद एक जुलाई 2018 से आठ साल की सेवा पूरा करने वाले शिक्षाकर्मियों का स्थानीय निकाय से स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन शुरू हुआ. इसके बाद एक जुलाई 2019 और एक जनवरी 2020 की स्थिति में आठ साल की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया गया.