गरियाबंदःजिले के सिटी कोतवली पुलिस ने नर्स से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. नर्स का आरोप है कि शिक्षक ने उसके घर आकर उससे छेड़छाड़ की है. पीड़िता ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है. नर्स ने पुलिस को बताया कि 9 मई की रात को वह खाना खाकर सो रही थी. इसी दौरान रात करीब 1 बजे आरोपी शिक्षक बुरी नीयत से उसके कमरे में घुस गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग निकला. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.
नर्स की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
सिटी कोतवली थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि पीड़ित नर्स की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले में आरोपी शिक्षक अनिल कुमार एक्का की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी शिक्षक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.