गरियाबंद : आगामी नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए भाजपा ने संगठन को मजबूत करने का काम शुरु कर दिया है. इस समय भाजपा सभी मंडल में चुनाव संपन्न करा रही है. नए मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है.
चयन के दौरान ऐसा पहली बार हुआ जब अध्यक्ष पद की दावेदारी पेश करने वालों की सभी कार्यकर्ताओं के बीच मौखिक परीक्षा भी हुई. जिन्होंने अध्यक्ष बनने की इच्छा जाहिर की उनसे चुनाव पदाधिकारियों ने पार्टी की नीति-रीती से जुड़े कई जरूरी सवाल पूछे.
इस परीक्षा में अंक भी दिए गए, हालांकि चुनाव पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं की पसंद और रायशुमारी के आधार पर ही हुआ लेकिन, मौखिक परीक्षा लेना अलग महत्व रखता है.
पढ़ें :दिवाली पर खाली हैं किसानों के हाथ, औने-पौने दाम पर ठगे जा रहे हैं अन्नदाता