गरियाबंद: मौसम में अचानक बदलाव और तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन इस दौरान तेज धूप के साथ धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान भी किया.
भीषण गर्मी के बाद आज लोगों को हल्की बारिश से राहत मिली है, लेकिन मौसम में अचानक बदलाव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. एक ओर बारिश हो रही थी तो दूसरी ओर तेज धूप के साथ धूल भरी आंधी भी चल रही थी. जिससे कई जगहों पर पेड़ गिर गए.
मौसम में अचानक परिवर्तन, जिले में धूप, बारिश और आंधी तूफान एक साथ
तेज बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली, लेकिन इस दौरान तेज धूप के साथ धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान भी किया.
मौसम में अचानक परिवर्तन, जिले में धूप, बारिश और आंधी तूफान एक साथ
विद्युत व्यवस्था भी ठप
आंधी-तूफान से एक घर और कार पर पेड़ गिर गया. वहीं जिला अस्पताल के बाहर लगाए गए प्लास्टिक शेड भी हवा में उड़ गए. आंधी तूफान के चलते जिला मुख्यालय गरियाबंद समेत दर्जनभर से अधिक गांवों में घंटों विद्युत व्यवस्था भी ठप रही.