गरियाबंद: पूर्व विदेश मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रखर वक्ता और लोगों को सहज तरीके से मदद करने वाली सुषमा स्वराज ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. पूरे देश ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भी मोहनलाल नेताम नाम के कलाकार ने पूर्व विदेश मंत्री का चित्र रेत पर उकेर कर श्रद्धांजलि दी है.
जिले के एक कलाकार ने अपने अंदाज में पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी है. रेत की मूर्ति देखने पहुंच रहे लोग
परसदा गांव के रहने वाले कलाकार मोहन लाल नेताम ने अपने गांव के बाहर नदी से रेत इकट्ठा करके एक दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पूर्व विदेश मंत्री का चित्र बनाया है. उनकी मूर्ति को देखने के लिए आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं और श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
15 साल से रेत पर कर रहे कलाकारी
15 साल से रेत पर तस्वीरें उकेरने का काम रहे कलाकार मोहन के मुताबिक सुषमा स्वराज ने जनहित के बहुत काम किए हैं और वो हमेशा उनकी आदर्श रहीं हैं. इसलिए अपनी कला के माध्यम से वो उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे और इस वजह से उन्होंने रेत पर उनका चित्र उकेरने का फैसला लिया.
पहले भी महान लोगों की चित्र उकेर कर दी है श्रद्धांजलि
मोहन लाल नेताम को छत्तीसगढ़ का 'सुदर्शन पटनायक' कहा जा सकता है. ओडिशा के सुदर्शन पटनायक को पूरे देश में रेत में मूर्ति बनाने के नाम से जाना जाता है, जो पद्मश्री से सम्मानित भी हैं.
इससे पहले मोहन नेताम पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और संत कवि पवन दीवान का भी चित्र रेत पर उकेरकर श्रद्धांजलि दे चुके हैं.