गरियाबंद:सुपेबेड़ा में दूषित पानी और किडनी की बीमारी से 70 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद जिले के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. बच्चे ग्रामीणों को दूषित पानी से होने वाले बीमारी को लेकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरूक कर रहे हैं.
नाटक से सुपेबेड़ा के हालात सुधारने की कोशिश, छात्राएं कर रही ग्रामीणों को जागरूक - ग्रामीणों का इलाज
सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से जूझ रहे ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए अब स्कूली बच्चों ने बीड़ा उठाया है. ग्रामीणों को गंदे पानी से होने वाले बीमारी और बचाव के लिए छात्र-छात्राएं अब नुक्कड़ नाटक और मंच का सहारा ले लहे हैं.
देवभोग कन्या शाला की छात्राओं ने एक कार्यक्रम के दौरान सुपेबेड़ा के हालातों पर एक नाटक का मंचन किया. जिसमें छात्राओं ने बीमारी का सही समय पर इलाज और सावधानियां बरतने की बात बताई. नाटक मंचन में छात्राओं ने ग्रामीणों को बैगा-गुनिया के चक्कर में न पड़ सही समय पर अस्पताल जाने का संदेश दिया. इसके अलावा छात्राओं ने लोगों से अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने का भी संदेश दिया है.
सुपेबेड़ा जाएंगी बच्चियां
देवभोग में नाटक मंचन के बाद यहां की बच्चियां सुपेबेड़ा जाकर वहां के लोगों को जागरूक करने के लिए नाटक का मंचन करेंगी. साथ ही सुपेबेड़ा के लोगों के अंधविश्वास से दूर रहने और सही समय पर अस्पताल जाने की शिक्षा भी देंगी.