गरियाबंद:स्कूल में शिक्षक की मांग कर रहे छात्रों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी है. स्कूल का बहिष्कार करने के बाद छात्रों ने शासन-प्रशासन और शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीण भी छात्रों के इस प्रदर्शन में शामिल थे.
गरियाबंद: शिक्षक की मांग को लेकर स्कूल में तालाबंदी - हरदी गांव माध्यमिक शाला
शिक्षक की मांग को लेकर छात्रों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्कूल में तालाबंदी कर दी है और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठ गए हैं.
जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर हरदी गांव के माध्यमिक शाला के छात्र-छात्रा और पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया है. तालाबंदी के बाद बाहर बैठकर जमकर नारेबाजी की है. पालकों और बच्चों के बीच शिक्षकों की कमी को लेकर खासी नाराजगी है. पालकों ने कहा कि 3 में से 2 शिक्षक पिछले 2 महीनों से स्कूल नहीं आ रहे हैं, हरदी के ग्रामीण शिक्षकों की मांग को लेकर प्रशासन के आगे अर्जी पेश कर चुके हैं, लेकिन अब तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई है. प्रशासन के नहीं सुनने पर छात्रों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.