गरियाबंद: महाशिवरात्रि भगवान शिव के भक्तों के लिए सबसे बड़ा दिन होता है. महाशिवरात्रि के मौके पर ETV भारत आपको छत्तीसगढ़ का 'प्रयागराज' कहे जाने वाले कुलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करा रहा है. तीन नदियों पैरी, सोंढूर और महानदी के संगम स्थल पर स्थित होने के कारण इसे छत्तीसगढ़ का प्रयागराज कहा जाता है. राजिम में स्थित कुलेश्वर महादेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां स्थित शिवलिंग की स्थापना माता सीता ने की थी. कहा जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने कराया था. दूसरी मान्यता है ये भी है कि आठवीं शताब्दी में तत्कालीन राजा ने मंदिर का निर्माण कराया था.
महाशिवरात्रि को लेकर पूरे देश में जगह-जगह शिव भक्त भोले बाबा की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी हर तरफ भगवान शिव के जयकारे गूंज रहे हैं. शिव मंदिर में पूजा और जलाभिषेक करने भक्तों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. राजिम के त्रिवेणी संगम में भक्तों की भीड़ और लंबी कतार इस मंदिर के महत्व और यहां की प्रसिद्धि बताती है.
30 फीट ऊंची चट्टान पर विराजमान हैं महादेव
मंदिर के बारे में एक और रोचक जानकारी ये भी है कि देश में अकेले कुलेश्वर महादेव और राजीव लोचन मंदिर ही दो ऐसे मंदिर हैं, जहां क्षत्रिय, राजपूत और ठाकुर परिवार के सदस्य मंदिर में पूजा अर्चना और इसकी देखरेख करते हैं. मंदिर नदी के तल से करीब 30 फीट ऊपर है. मंदिर का आधार कई कोणों में बंटा हुआ है. हर तरफ से 3 नदियों का जल और उसकी तेज धाराएं मंदिर के आधार पर लगातार प्रवाहित होती हैं, लेकिन मंदिर हमेशा स्थिर रहता है.