छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के इस झरने में नहाकर एकदम फ्रेश हो जाएंगे - gariyaband jatmai

यूं तो आपने तमाम झील और झरनों को लुत्फ उठाया होगा, लेकिन गरियाबंद का एक खास पर्यटन स्थल जहां लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यदि आप यहां तक नहीं पहुंचे हैं तो फौरन बैग पैक कर ट्रिप प्लान कर लीजिए.

जतमई घटारानी

By

Published : Aug 21, 2019, 8:09 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 1:51 PM IST

गरियाबंद : न्यू ईयर और क्रिसमस में आपने लोगों को पिकनिक मनाते और ट्रिप प्लान करते देखा होगा, लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो बारिश के मौसम में आपको फ्रेश कर देंगे. तो चलिए हम आपको घुमाते हैं छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जतमई. यहां के नजारों का लुत्फ उठाने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.

इस झरने में नहाकर एकदम फ्रेश हो जाएंगे

लोगों का कहना है कि यहां आते ही वे मंदी और बिजनेस की टेंशन को बहते पानी के साथ बहा कर और कूल-कूल होकर वापस लौट रहे हैं.

पढ़ें : गरियाबंद: देखते ही बनती है इस मंदिर की छटा, नवरात्र पर होती है विशेष पूजा और सजावट

हर किसी को लुभाने वाला यह मनोरम नजारा राजधानी रायपुर से महज 80 किमी दूर स्थित जतमई का है. जहां पर्यटकों की भीड़ उमड़ी हुई है. यहां की हरी-भरी वादियां और झरने पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहे हैं. यही कारण हैं, जो खतरे की अनदेखी को भांपते हुए भी पर्यटक पिकनिक का लुफ्त उठा रहे हैं.

माता जतमई का शक्तिधाम
पिकनिक के लिए जाना जाने वाला जतमई, माता जतमई का शक्तिधाम है. माता के दर्शन के लिए यहां श्रद्धालु सालभर आते रहते हैं, मगर बारिश के दिनों में यहां बहने वाला झरना यहां के वातावरण में चार-चांद लगा देता है. यही कारण है कि बारिश के तीन महीने यहां पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ा देती है.

सुविधाओं की कमी
पर्यटकों का कहना है कि यहां सुविधाओं की कमी है, जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किया जाना चाहिए. वहीं अन्य पर्यटक का कहना है कि वे 11 दिन दूसरे देश कि ट्रिप पर रहे, लेकिन जो मजा जतमई में है वो कहीं नहीं है.

आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में
दिल्ली, हैदराबाद से आए हुए लोगों ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत सुकून मिला है. पर्यटकों ने कहा कि जो आनंद छत्तीसगढ़ के झरनों में है वो और कहीं और नहीं है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details