छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: छग का अमृत कुंड, इसका पानी अंग्रेजों से लेकर अटलजी तक ने आखिर क्यों पीया - मैनपुर

आपने कुएं का पानी तो पीया ही होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें भला नया क्या है, ऐसा तो हर किसी ने किया है, तो हम आपको एक ऐसे गांव लेकर चलेंगे जहां मौजूद एक कुएं का पानी पीने के बाद आपके पेट में मौजूद सारी बीमारियां छू मंतर हो जाएंगी.

अमृतकुंड

By

Published : Jun 22, 2019, 5:50 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 6:00 PM IST

गरियाबंद: मैनपुर ब्लॉक के तौरंगा गांव में मौजूद कुएं का पानी पीने आस-पास के लोग ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग आते हैं. इतना ही नहीं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तक इसके पानी के कद्रदान रहे हैं और शायद यही वजह है कि गांव और उसके आस-पास के लोग इसे अमृत कुंड के तौर पर जानते हैं.

स्टोरी पैकेज

'कभी नहीं सूखता कुएं का पानी'
गांववालों का कहना है कि, इस कुएं का पानी मीठा और एकदम मिनरल वाटर की तरह साफ है. इस लोगों का यह भी कहना है कि चाहे इलाके में अकाल ही क्यों न पड़ जाए लेकिन इस कुएं का पानी कभी सूखता नहीं.

'दूर होती है पेट की बीमारी'
इस कुएं को सन 1818 में ब्रिटिश हुकूमत के वक्त बनवाया गया था. ग्रामीण बताते हैं कि इस कुएं का पानी औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण अंग्रेज अपने बड़े अधिकारियों के लिए इसे भेजते थे और बड़े अधिकारी भी ऐसा मानते थे कि यहां का पानी पीने से वे कम से कम पेट की बीमारी से हमेशा दूर रहते थे.

नहीं होती कुएं की सफाई
इस पानी की खासियत यह है कि वो गंदा नहीं होता, चाहे इसे बोतल में बंद कर कितने भी दिनों तक रख सकते हैं, क्योंकि ये न कभी गंदा नहीं होता. इस कुएं की सफाई नहीं की जाती, बस कभी-कभार इसपर पड़ी पत्तियों को बाहर निकाला जाता है.

इस पानी से नहाने से दूर होता है चर्म रोग
ऐसा कहा जाता है कि इस कुएं के पानी से नहाने से चर्म रोग और पीने से पेट संबंधी रोग ठीक हो जाता है. यही वजह है कि इस कुएं से आज भी लोग भरकर अपने साथ ले जाते हैं. 1993 में ओडिशा में कालाहांडी ने चुनाव प्रचार कर वापस जाते समय पूर्व प्रधामंत्री अटल बिहारी वाजपेयी गांव में अंग्रेजों की ओर से बनवाए रेस्ट हाउस में रुके थे और जब लोगों ने इस कुएं के पानी की खासियत ग्रामीणों की ओर से उन्हें बताई गई. अटल जी इससे इतने प्रभावित हुए कि, यहां से जाते वक्त वो अपने साथ यहां का पानी लेकर गए थे.

ऐतिहासिक धरोहर मानते हैं लोग
201 साल पुराना यह कुआं अपने आप में इतिहास के कई पन्ने समेटे हुए है. ऐसी ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की जरूरत है. इसके साथ ही प्रशासन को इसके पानी को हो रहे दावों की सच्चाई जानने के लिए भी प्रयास करना चाहिए.

Last Updated : Jun 22, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details