गरियाबंदः फिंगेश्वर और देवभोग तहसील में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को वोटिंग होगी. मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं.
मतदान केंद्रों में सुरक्षा के खास इंतजाम देवभोग तहसील के 20 बूथों में जिला निर्वाचन आयोग इस बार खास सतर्कता बरत रही है. यह वहीं 20 संवेदनशील बूथ हैं, जहां पिछले 20 सालों से चुनाव के दौरान विवाद की स्थिति बन रही है. इस वजह से जिला निर्वाचन आयोग ने इस बार इन चुनाव क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की है.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था
एसपी एमआर आहिरे ने बताया कि 'सभी बूथ में मतदान दल के साथ दो सुरक्षा गार्ड मौजूद रहेंगे, इसके अलावा पेट्रोलिंग के लिए 6 टीमें बनाई गई हैं. साथ ही रिजर्व दल और सशस्त्र बलों के जवानों की निरगरानी भी विशेष तौर पर रहेगी. बूथों पर प्रत्याशियों की अनावश्यक आवाजाही पर भी विशेष ध्यान रखा जाएगा', उन्होंने बताया कि 'इसके बावजूद भी किसी प्रकार के विवाद की स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त सुरक्षाबल की व्यवस्था की गई है'.