गरियाबंद:छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में बुधवार को एक बेटे ने अपनी बीमार मां को पत्थर मार मारकर मौत के घाट उतार दिया. मां की हत्या के बाद बेटे ने भी पेट्रोल पीकर जान देने की कोशिश की. इसकी जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तड़पते आरोपी बेटे को पहले हथकड़ी पहनाई और फिर अस्पताल पहुंचाया. जहां आरोपी बेटे का इलाज जारी है. Kaliyugi son killed mother in Gariaband
बीमार मां ने की थी डॉक्टर बुलाने की गुजारिश: घटना अमलीपदर थाना क्षेत्र की है. आरोपी धनमान की मां पिछले कुछ दिनों से बीमार थी. बार बार बेटे को डॉक्टर बुलाने की गुजारिश कर रही थी. लेकिन कलयुगी बेटा मां की बीमारी और डॉक्टर बुलाने की बात पर ध्यान नहीं दे रहा था.
बीमार मां की पत्थर से पीट पीटकर हत्या: बीमारी से परेशान मां ने जब इस पर नाराजगी जताई तो कपूत बेटा पहले भड़क गया और फिर पत्थर लेकर मां को दौड़ने लगा. इस दौरान उसने कई पत्थर अपनी मां पर फेंका जिसमे से एक पत्थर बीमार मां के सिर पर लग गया. जिससे घर के पीछे खेत में ही मां की मौत हो गई. son killed his mother by stoning