गरियाबंद:कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन से एक दिन पहले मंगलवार को जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही. लोग 10 दिन का सामान जमा करते दिखे. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही. कोरोना गाइडलाइ का कोई भी पालन करता नहीं दिखा. बाजार से लेकर बैंकों में लोगों की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक देखी गई.
सूरजपुर में लॉकडाउन के साथ जिले की सभी सीमाएं सील
शाम 4:30 के बाद उमड़े लोग
जिला मुख्यालय में शाम 4:30 बजे के बाद अधिक भीड़ नजर आई. छुरा समेत कई शहरों में सुबह अधिक भीड़ दिखी. ऐसी दुकानों में जहां सामान खरीदने ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं. इनमें खासी भीड़ नजर आई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता नहीं दिखा. अंतिम दिन होने के चलते दुकानदार भी ज्यादा से ज्यादा सामान बेचने में लगे रहे. कुछ ऐसे ही हालात बैंकों में नजर आए. बैंक भी आगामी 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसके चलते लोग पैसों की जरूरत पूरी करने बैंक पहुंचे. छुरा में बैंकों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी.