छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में लॉकडाउन से पहले सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां - 13 अप्रैल से लॉकडाउन

गरियांबद में मंगलवार से लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन लगने से पहले जिले से जो तस्वीरें निकल कर आई है, वो डरा रही है. लॉकडाउन से एक दिन पहले बाजारों में लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा. हर कोई 10 दिन का सामान जमा करने में मश्गुल दिखा. इस दौरान सोशल डिस्टेंस कहीं भी नजर नहीं आया. लोग बिना मास्क के दिखे.

Crowds in the bank
बैंक में उमड़ी भीड़

By

Published : Apr 13, 2021, 8:10 PM IST

गरियाबंद:कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने 13 अप्रैल से लॉकडाउन लगा दिया है. लॉकडाउन से एक दिन पहले मंगलवार को जिले के सभी शहरी क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही. लोग 10 दिन का सामान जमा करते दिखे. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ती रही. कोरोना गाइडलाइ का कोई भी पालन करता नहीं दिखा. बाजार से लेकर बैंकों में लोगों की भीड़ सुबह से लेकर शाम तक देखी गई.


सूरजपुर में लॉकडाउन के साथ जिले की सभी सीमाएं सील

शाम 4:30 के बाद उमड़े लोग
जिला मुख्यालय में शाम 4:30 बजे के बाद अधिक भीड़ नजर आई. छुरा समेत कई शहरों में सुबह अधिक भीड़ दिखी. ऐसी दुकानों में जहां सामान खरीदने ग्रामीण क्षेत्रों से लोग पहुंचते हैं. इनमें खासी भीड़ नजर आई. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन होता नहीं दिखा. अंतिम दिन होने के चलते दुकानदार भी ज्यादा से ज्यादा सामान बेचने में लगे रहे. कुछ ऐसे ही हालात बैंकों में नजर आए. बैंक भी आगामी 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इसके चलते लोग पैसों की जरूरत पूरी करने बैंक पहुंचे. छुरा में बैंकों में काफी भीड़ उमड़ पड़ी.


रायपुर रेलवे स्टेशन में कोरोना जांच के दौरान मिले 10 संक्रमित


जिले में हर दिन मिल रहे 200 मरीज
गरियाबंद जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है. औसतन हर दिन 200 मरीज मिल रहे हैं. बीते 1 हफ्ते से आंकड़ा 100 से नीचे उतर ही नहीं रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 12 अप्रैल को 312 कोरोना मरीज मिले थे. वहीं अबतक 79 कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details