आरोपी का नाम लीलाराम है जो छुरा वन परिक्षेत्र के रसेला बीट के बेलडीही का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जंगली हिरण के 6 नग सींग को लेकर ग्राहक को बेचने की फिराक में निकला था. पुलिस को मुखबिर के जरिए तस्कर के संबंध में सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति हिरण के 6 नग सींग बेचने के लिए ग्राहक तलाश में घूम रहा है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने टीम गठित कर छापामारी आरोपी को बीच सड़क से गिरफ्तार किया है.
गरियाबंद: चीतल के सींग के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गरियाबंद: जिले में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी और खरीदी बिक्री के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. छुरा पुलिस की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चीतल के छह नग सींग को बेचने का प्रयास करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए मामला वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
थाना प्रभारी ने बताया कि वन्य प्राणी अधिनियम के धारा 50 के तहत कार्रवाई करते हुए मामले को वन विभाग को सौंप कर दिया गया है. वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक भट्ट का कहना है कि मामला गंभीर है इसीलिए संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज मामला को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है.