गरियाबंद: मैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 24 नग हीरे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी मैनपुर का ही रहने वाला है, जो लंबे समय से हीरा व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. आरोपी तस्कर का नाम रमेश कश्यप है.
बता दें कि मैनपुर विकासखंड स्थित पहलीखाड़ और बेजराडिही हीरा खदान विश्व प्रसिद्ध हीरा खदानों के लिए जाना जाता है. यहां पर 1995 से हीरे का अवैध खनन जारी है. समय-समय पर इस पर कार्रवाई की जाती रही है, जिसमें कुछ लोग पकड़े भी जाते हैं, लेकिन लगातार कार्रवाई नहीं होने के कारण इस पर रोक नहीं लग पा रही है.