छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: BJP के सहयोग से कांग्रेस ने कांग्रेस को हराया - गरियाबंद अध्यक्ष स्मृति ठाकुर

गरियाबंद में जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की स्मृति ठाकुर ने जीत दर्ज करते हुए अध्यक्ष चुनी गई हैं, वहीं संजय नेताम उपाध्यक्ष पद के लिए नियुक्त हुए हैं.

स्मृति ठाकुर बनी अध्यक्ष
स्मृति ठाकुर बनी अध्यक्ष

By

Published : Feb 14, 2020, 6:14 PM IST

गरियाबंद:भारी गहमागहमी के बीच हुए जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस ने कांग्रेस को ही करारी शिकस्त दी है. दरअसल, जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए मैदान में खड़े दोनों प्रत्याशी कांग्रेसी से ही थे. इसके बाद बीजेपी के एक प्रत्याशी के समर्थन से कांग्रेस की स्मृति ठाकुर अध्यक्ष बनने में कामयाब रहीं. जिला पंचायत चुनाव में संजय नेताम को उपाध्यक्ष चुना गया है.

जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जीत

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों प्रत्याशी को 11 में से छह-छह वोट मिले थे. जीत के बाद कांग्रेस की स्मृति ठाकुर ने जिला पंचायत से गरियाबंद कांग्रेस भवन तक 1 किलोमीटर लंबा विजय जुलूस निकाली.

जुलूस के बाद कांग्रेस भवन में सभा का आयोजन किया गया. सभा में चुनाव पर्यवेक्षक समेत जिलेभर से पहुंचे कांग्रेसियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details