गरियाबंद:गरियाबंद जिले के सबसे बड़े गांव कोपरा में कोरोना से भयावाह स्थिति निर्मित हो गई है. गांव में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. बीते 12 दिनों में यहां 6 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 70 के करीब पहुंच गई है.
छत्तीसगढ़ में विफल हो सकता है 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम बघेल ने पीएम मोदी को लिखा खत
गरियाबंद में शुरुआती 22 दिनों में 39 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
जिले में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 116 के पार पहुंच गया है. केवल अप्रैल माह के शुरुआती 22 दिनों 39 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना ने बीते दिनों में जितने लोगों को लील लिया है उतनी मौतें एक साल में नहीं हुई. पिछले 22 दिनों में जिले में 6303 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए गरियाबंद में भी लॉकडाउन लगाया गया है. फिर भी संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
भूपेश सरकार ने 50 लाख कोरोना वैक्सीन का ऑर्डर दिया, टीके मिलेंगे तो लगेंगे !