गरियाबंद: राजिम माघी पुन्नी मेला 2021 के अंतिम दिन महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नागा बाबाओं, साधु-संतों, विभिन्न अखाड़ों के साधु संतों ने शाही स्नान किया. शाही स्नान से पहले ऐतिहासिक शोभायात्रा भी निकाली गई. ऐतिहासिक शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम परिसर से सुबह 7 बजे निकली. शोभा यात्रा में समस्त नागा, साधु-संतों के साथ ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए.
शाही स्नान के लिए जाते साधु संत शोभायात्रा लोमष ऋषि आश्रम से शुभारंभ होकर श्रीकुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर के पीछे मार्ग से नेहरू बाल उद्यान होते हुए, राजिम पुल, पं. सुंदरलाल शर्मा चौक, गौरवपथ राजिम, VIP मार्ग होते हुए मेले में बने शाही कुंड पहुंंचे. नवापारा और राजिम में अलग-अलग चौक-चौराहों पर फूल बरसा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया.
साधुओं का शौर्य प्रदर्शन
अस्त्र-शस्त्रों से लैस नागा बाबा, साधु-संतों ने पूरे रास्ते शौर्य प्रदर्शन किया. शाही कुंड के पास शोभायात्रा पहुंचने के बाद शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद नागा बाबाओं ने कुंड में छलांग लगाई और शाही स्नान की प्रक्रिया पूरा की. शाही स्नान करने विभिन्न अखाड़ों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस विहंगम दृष्य को देखने पूरे मेला क्षेत्र के अलावा कुंड के पास बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी.
राजिम माघी पुन्नी मेले का समापन राजिम माघी पुन्नी मेला: महाशिवरात्रि के अवसर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस दौरान नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, राजिम नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, जितेन्द्र सोनकर, रायपुर जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष रतीराम साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री विकास तिवारी, राजा चावला, राकेश सोनकर, मुकुंद मेश्राम, ओएसडी गिरीश बिस्सा, ASP सुखनंदन राठौर, राजिम TI विकास बघेल, लेखाधिकारी केके दुबे, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी पोषण साहू, सुधीर दुबे सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस विभाग ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी.