गरियाबंद:प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. जिला में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन भी बेहद चिंतित है. जिला प्रशासन अब कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सख्क कदम उठा रहा है. गरियाबंद के SDM निर्भय साहू ने मंगलवार को शहर के व्यापारिक संघो से चर्चा की है. SDM ने जहां व्यापारियों को नियमों के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. वहीं व्यापारिक संघ ने शासन को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
मास्क नहीं तो सामान नहीं
बैठक में व्यापारियों ने SDM को भरोसा दिलाया है कि वे ग्राहकों को मास्क पहनने के बाद ही अपने प्रतिष्ठानों में प्रवेश करने देंगे, बिना मास्क पहने ग्राहकों को वे सामान नहीं बेचेंगे. इसके अलावा संघ ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि वे अपने प्रतिष्ठानों में फिजिकल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखेंगे. एक ग्राहक को सामान देने के बाद ही दूसरे ग्राहक को दुकान में प्रवेश दिया जाएगा, बड़ी दुकान होने पर ज्यादा ग्राहकों के बीच नियमित दूरी बनाकर रखा जाएगा.
कोरोना की कराएंगे जांच
संघ के पदाधिकारियों ने SDM को भरोसा दिलाया है कि सभी व्यापारी बारी-बारी से कोरोना जांच कराएंगे. बता दें सैंपल जांच की पर्याप्त सुविधा होने के बाद भी लोग जांच के लिए तैयार नहीं हैं, यहां तक कि अधिकारियों के आग्रह के बावजूद भी लोग दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. लोगों की इस लापरवाही से प्रशासन भी परेशान है.
पढ़ें: आज से 29 जुलाई तक LOCK हो रही राजधानी, इन जिलों में भी लॉकडाउन का फैसला
SDM ने नियम पालन के दिए निर्देश
SDM निर्भय साहू ने गरियाबंद शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनो के पदाधिकारियों की बैठक ली. जिसमे संघ के पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि वे नियमों का पालन करेंगे. उन्होंने संघ पदाधिकारियों के इस फैसले का स्वागत किया है. हालांकि उन्होंने ऐसे व्यापारियों के लिए चेतावनी भी जारी की है जो नियमो का पालन करने में दिलचस्पी नही दिखाएंगे.
SDM ने कहा है कि नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा. ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूला किया जाएगा. इनके खिलाफ अपराध भी दर्ज किया जाएगा. SDM ने सभी लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग और चेहरे पर मास्क लगाने के नियम का पालन करने का निर्देश दिए हैं.