गरियाबंंद: कोरोना वायरस के मद्देजनर नगरपालिका ने वृहद नगर सैनिटाइजिंग अभियान प्रारंभ किया है, जिसके तहत नगर के हर चौक-चौराहों, गली मोहल्ले, व्यापारिक प्रतिष्ठान और मुख्य मार्ग को केमिकल के घोल से सैनिटाइज किया जा रहा है. इस दौरान खुद नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन हाथों में स्प्रेयर लिए मुख्य मार्ग पर कैमिकल का छिड़काव करते नजर आए.
गरियाबंद में सैनिटाइजेशन अभियान, 10 हजार लीटर केमिकल का होगा इस्तेमाल
कोरोना वायरस का असर जिले में न पड़े इसके लिए नगरपालिका ने वृहद नगर सैनिटाइजिंग अभियान शुरू किया है.
कैमिकल से किया जा रहा सैनिटाइज
अभियान में एक फायर ब्रिगेड के साथ तीन टैंकर और दर्जनभर स्प्रेयर मशीनों से 10 हजार लीटर केमिकल का छिड़काव नगर भर में किया जा रहा है. इस कार्य में नगरपालिका के 36 सदस्य अमले को नगरपालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन इसकी बारीकियां समझा कर कार्य करवा रहे हैं तो वहीं पालिका के बाकी पार्षद भी मदद कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 19, 2020, 1:34 PM IST