गरियाबंद: पंचायत सचिवों के बाद अब ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक भी हड़ताल की राह पर हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों ने 23 जनवरी को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेंगे. इसी अवकाश के दौरान स्वास्थ्य संयोजक आगे की रणनीति बनाने की बात कह रहे हैं. जिले में 350 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक कार्यरत हैं. वहीं, प्रदेशभर में इनकी संख्या 13 हजार 500 से अधिक है.
वेतन विसंगति से परेशान हैं स्वास्थ्य संयोजक
दरअसल, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक और सुपरवाइजरों का कहना है कि इनके सामने ट्रेनिंग लेने वाले अन्य पदों पर पदस्थ सहकर्मियों का वेतन अधिक है, लेकिन इन्हें कम वेतन में भी काम करना पड़ रहा है. ग्रेड की अगर बात करें, तो इन्हें 2200 का पे ग्रेड दिया जाता है, जबकि उनके ही बराबर योग्य अन्य पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2800 का पे ग्रेड मिलता है. इसकी वजह से स्वास्थ्य संयोजकों को हर महीने 8 से 10 हजार का नुकसान हो रहा है.