छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लुटेरों ने किया एटीएम लूटने का प्रयास, नहीं हो पाये कामयाब - लुटेरे

अमलीपदर के बस स्टैंड में एक निजी कंपनी वन इंडिया का एटीएम बीती रात चोरों के निशाने पर था. चोर अमलीपदर में बिजली गुल होने का फायदा उठाकर यहां पहुंचे थे और एटीएम लूटने का प्रयास किया है.

Robbers tried to rob ATM
एटीएम में लूट की कोशिश

By

Published : Jan 24, 2021, 2:27 PM IST

गरियाबंद:शहर में एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई है. लुटेरों ने बैंक एटीएम लूटने का प्रयास किया है. हालांकि चोर एटीएम से पैसे लुटने में नाकामयाब रहे. इस केस में प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि एटीएम तोड़ने के दौरान न तो सायरन बजा और न ही आसपास के लोगों को इसकी भनक लगी. एटीएम में कोई सुरक्षाकर्मी भी नहीं था.

बिजली गुल होने का उठाया फायदा

अमलीपदर के बस स्टैंड में एक निजी कंपनी वन इंडिया का एटीएम बीती रात चोरों के निशाने पर था. चोर अमलीपदर में बिजली गुल होने का फायदा उठाकर यहां पहुंचे थे और एटीएम लूटने का प्रयास किया था.

कैशबॉक्स तक नहीं पहुंच पाए चोर

चोरों ने एटीएम तोड़कर राशि निकालनी चाही, लेकिन एटीएम के कैशबॉक्स तक पहुंच नहीं सके. थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने बताया कि अभी तक मामले में रिपोर्ट लिखाने कोई नहीं पहुंचा है. हलांकि उन्होंने अपनी टीम को सभी क्षेत्रों में रवाना कर अपराधियों का पता लगाना शुरू कर दिया है. जिस भवन में एटीएम लगा है उसके मालिक के अनुसार तोड़फोड़ से लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

पढ़ें: ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम की संख्या बढ़ाने की कवायद तेज

बाहरी व्यक्तियों का पता लगाया जा रहा

घटना के बाद से जिला पुलिस सक्रिय हो गई है. टीडीआर से यह पता लगाया जा रहा है कि कौन-कौन से बाहरी व्यक्ति कल शाम से इस क्षेत्र में पहुंचा है. वहीं धान के लिए लगाई गई नाकेबंदी वाले छत्तीसगढ़ ओडिशा सीमा के रास्तों से आने-जाने वालों का भी पता लगाया जा रहा है. बिजली गुल होने के चलते सीसीटीवी फुटेज अभी तक नहीं देखा जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details