छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इन सड़कों ने जीना किया दूभर, नौनिहालों का है बुरा हाल

गरियाबंद जिले के सड़क की हालत कीचड़ जैसी हो गई है, यहां लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. स्कूली बच्चे भी इसी कीचड़ में सनकर स्कूल जाने को मजबूर हैं.

कीचड़ में सनकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे

By

Published : Sep 21, 2019, 10:05 AM IST

Updated : Sep 21, 2019, 1:10 PM IST

गरियाबंद: जी हां ये सड़क ही है, जैसा की तस्वीरों में दिख रहा है सड़क पर इतने बड़े गढ्ढे हैं कि ये अपनी पहचान ही खो चुकी है. इन सड़कों की हालत ऐसी हो गई है कि यहां सिर्फ कीचड़ ही कीचड़ है और इसी कीचड़ में सनकर स्कूली बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. कुछ बच्चे यहां कीचड़ में फंस जाते हैं, फिर निकल पर उसे हालत में स्कूल जाना उनकी मजबूरी है.

सड़क में गड्ढे या गड्‌ढों में सड़क

ये नजारा गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक का है, जहां गिरसुल से केंटपदर ओडिशा बॉर्डर तक बनी सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि यहां गड्‌ढों पर सड़क है या सड़कों पर गड्ढे पता ही नहीं चलता.

  • सड़क के गड्ढों में पानी भरने से आना-जाना दूभर हो गया है. इस सड़क पर हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.
  • इस सड़क की जर्जर स्थिति में सुधार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को सुध लेने का भी समय नहीं मिल पा रहा है.
  • इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों बात की, लेकिन सड़क की स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है. इसके सुधार के लिए किसी ने भी सुध नहीं ली है.
Last Updated : Sep 21, 2019, 1:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details