गरियाबंद: नेशनल हाईवे पर हादसों का सिलसिला जारी है. बारुका के पास मोड़ पर पहले भी आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. रविवार की दोपहर 10 मिनट के अंतराल में दो हादसे हुए. दो वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरे. इन दुर्घटनाओं में 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल गरियाबंद लाया गया. जहां से घायलों को रेफर कर दिया गया है.
हादसे के शिकार दोनों भाई दीपावली का शगुन और गिफ्ट लेकर अपने मामा के घर जा रहे थे. इसी बीच वे दुर्घटना के शिकार हो गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर पहले भी कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.