गरियाबंद: कोरोना वायरस की वजह से हर कोई मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग समेत सैनिटाइज का उपयोग कर रहा है, जिससे कोविड-19 की महामारी से बचा जा सके, लेकिन गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय में तो इससे उलट ही नजारा देखने को मिल रहा है. लंबे समय से ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन लाकर रखी गई है, लेकिन अभी तक इसका इस्तेमाल शुरू नहीं किया गया है, इसकी वजह से लोग खुद को बिना सैनिटाइज के ही कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि जिले में 13 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं, लेकिन प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा हर वक्त बना रहता है, लेकिन सरकारी कार्यालयों में लापरवाही देखने को मिल रही है. कलेक्ट्रेट में केवल हथेली पर सैनिटाइजर छिड़कने का काम किया जा रहा है, जबकि फुल बॉडी ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन कलेक्ट्रेट में पहले से मौजूद है. अभी हाल ही में देवभोग के एसडीएम कार्यालय में एक ऑपरेटर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके लिए एसडीएम ऑफिस सील करना पड़ा. इसके बावजूद जिम्मेदार कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
कोरोना वायरस फैलने का लोगों में डर