छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: 43 एकड़ जमीन से राजस्व विभाग ने हटाया अवैध कब्जा - राजिम एसडीएम

गरियाबंद में राजस्व विभाग की टीम ने 43 एकड़ जमीन में किसानों की ओर से किए गए अवैध कब्जे को हटाने कार्रवाई की है. इस जमीन की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

revenue-department-removed-possession-of-43-acres-of-land-in-gariyaband
राजस्व विभाग ने हटाया कब्जा

By

Published : Jun 12, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 2:57 PM IST

गरियाबंद: जिले के 43 एकड़ की जमीन पर किसानों के किए गए कब्जे को राजस्व विभाग की टीम ने खाली कराया है. किरवाई गांव के 42 किसानों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे विभाग की टीम ने हटा दिया है. जिले में अतिक्रमण हटाने की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

राजस्व विभाग ने हटाया कब्जा

वाणिज्यिक कोयला उत्खनन लाइसेंस की नीलामी की 18 जून को प्रधानमंत्री करेंगे शुरूआत

राजिम के किरवाई गांव में 42 किसानों ने 43 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया था, इसे हटाने के लिए राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम के साथ एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी के साथ पुलिस की टीम भी मौजूद थी. मौके पर पहुंचकर टीम ने खेतों में बनाई गई मेड़ को तोड़ दिया. एसडीएम ने बताया कि इस कार्रवाई में 2 जेसीबी, 5 ट्रैक्टर का उपयोग किया गया है.

दिनभर चली कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दिनभर चली. इस भूमि की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है. राजिम एसडीएम जीडी वाहिले ने बताया कि किरवाई ग्राम पंचायत में गौठान निर्माण और अन्य शासकीय कार्यों के लिए जमीन की जरूरत थी, इसके लिए ग्रामीणों ने भूमि की मांग की थी, जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. एसडीएम ने बताया कि इस भूमि का उपयोग गौठान के अलावा उद्यानिकी विभाग की ओर से किए गए पौधारोपण और अन्य कार्य के लिए किया जाएगा.

आगे भी की जाएगी ऐसी कार्रवाई

एसडीएम ने बताया कि जिले में कई जगहों पर शासकीय जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है, जिसकी वजह से शासकीय निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाती है. इस स्थिति में जिन जगहों पर अतिक्रमण हुआ, वहां पर कार्रवाई कर कब्जा हटाया जाएगा.

Last Updated : Jun 12, 2020, 2:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details