गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में इसी साल नगरीय निकाय के चुनाव होने हैं. इसे लेकर जिला स्तर पर तैयारियां भी शुरू हो गई है. गरियाबंद जिले में आज (सोमवार) 60 वार्डों के लिए आरक्षण सूची जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने जिले के चार नगर पंचायत और एक नगर पालिका के लिए आरक्षण सूची जारी कर दिया है.
जिले के कलेक्टर, अपर कलेक्टर के साथ एसडीएम की मौजूदगी में पर्ची निकालकर आरक्षण निर्धारित किया गया. आरक्षण सूची में कुल 60 वार्डों के लिए सूची जारी किया गया है.
आरक्षण के बाद ऐसी होगी वार्डों की स्थिति