गरियाबंद: प्रदेश सरकार रेत के अवैध उत्खनन पर नकेल कसने के सारे उपाय कर रही है. लेकिन गरियाबंद की पुरनापानी रेत खदान में लीज के बावजूद गड़बड़ी हो हो रही है. यहां 1 दिन में एक बार रॉयल्टी लेने के बाद हर बार रेत निकालने पर ठेकेदार अतिरिक्त कमाई कर रहा है.
खदान का ना तो सीमांकन कराया गया है और ना ही मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी रेत की लोडिंग और निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई है. हद तो तब हो गई जब अधूरी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले खनिज विभाग ने भी पूरी वसूली का सरकारी फरमान जारी कर दिया. इसी सरकारी फरमान के आधार पर मनमानी वसूली की जा रही है.