छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नीलामी के बाद भी रेत खदानों में अवैध वसूली जारी ! - gariaband news update

रेत खदानों की नीलामी के बाद ठेकेदार रॉयल्टी के नाम पर मनमानी वसूली कर रहे है. रेत उत्खनन के लिए लगे गाड़ियों को अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ड्राइवरों से अलग-अलग रेट लिए जा रहे हैं.

Disturbance in sand mines
रेत खदानों में गड़बड़ी

By

Published : Dec 20, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:49 PM IST

गरियाबंद: प्रदेश सरकार रेत के अवैध उत्खनन पर नकेल कसने के सारे उपाय कर रही है. लेकिन गरियाबंद की पुरनापानी रेत खदान में लीज के बावजूद गड़बड़ी हो हो रही है. यहां 1 दिन में एक बार रॉयल्टी लेने के बाद हर बार रेत निकालने पर ठेकेदार अतिरिक्त कमाई कर रहा है.

रेत खदानों में गड़बड़ी

खदान का ना तो सीमांकन कराया गया है और ना ही मेंटेनेंस चार्ज लेने के बाद भी रेत की लोडिंग और निकासी के लिए कोई व्यवस्था की गई है. हद तो तब हो गई जब अधूरी व्यवस्था की जानकारी रखने वाले खनिज विभाग ने भी पूरी वसूली का सरकारी फरमान जारी कर दिया. इसी सरकारी फरमान के आधार पर मनमानी वसूली की जा रही है.

पढे़:बालोद: चुनाव प्रचार का शोर खत्म अब डोर टू डोर कैंपेन की बारी

रॉयल्टी के नाम पर विभाग को लगा रहे चूना
बता दें कि किसी वाहन के नाम पर एक रॉयल्टी जारी करने के बाद उस गाड़ी से दिनभर रेत की कई ट्रिप ढुलाई की जा रही है. खनिज विभाग को इसकी जानकारी होने के बावजूद अधिकारी चुप बैठे हैं. जहां सरकार को रॉयल्टी का चूना लग रहा है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details