छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायती राज दिवस: पीएम नरेंद्र मोदी ने गरियाबंद जनपद पंचायत को किया पुरस्कृत

शासन की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन तथा पारदर्शिता के लिए गरियाबंद जनपद पंचायत को सम्मानित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार ऑनलाइन वितरित किया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव कार्यक्रम में शामिल हुए. जिन्होंने इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र दिखाकर गरियाबंद को इसके लिए बधाई दी.

honored to Gariaband Janpad Panchayat
गरियाबंद जनपद पंचायत का सम्मान

By

Published : Apr 24, 2021, 9:22 PM IST

गरियाबंद:राष्ट्रीयपंचायती राज दिवस (rashtriya panchayati raj diwas 2021) के मौके पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए गरियाबंद को पुरस्कृत किया गया है. शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी (prime minister narendra modi) ने सम्मानित किया. पीएम ने इस अवसर पर रिमोट से बटन दबाकर पुरस्कार राशि 25 लाख रुपए गरियाबंद जनपद पंचायत के खाते में डाले.

पीएम नरेंद्र मोदी ने गरियाबंद जनपद पंचायत को किया पुरस्कृत

सीएम बघेल रहे मौजूद

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रायपुर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंह देव कार्यक्रम में शामिल हुए. जिले की इस उपलब्धि का प्रमाण पत्र दिखाकर गरियाबंद को इसके लिए बधाई दी. पूरा कार्यक्रम वर्चुअल ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुआ. इस दौरान गरियाबंद कलेक्टर निलेश छीरसागर, जिला पंचायत सीईओ चंद्रकांत वर्मा, जनपद पंचायत गरियाबंद की सीईओ शीतल बंसल तथा जनपद पंचायत गरियाबंद की जनपद अध्यक्ष लालिमा ठाकुर शामिल हुईं.

छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्कार

छत्तीसगढ़ को पंचायत स्तर पर बेहतर कार्य के लिए 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है. एक वर्चुअल कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने यह पुरस्कार छत्तीसगढ़ को दिए हैं. यह पुरस्कार केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की तरफ से राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 के मौके पर दिया गया. वर्चुअल समारोह में विजेता पंचायतों के खातों में पुरस्कार की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया. केंद्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर छत्तीसगढ़ को मिले 12 पुरस्कार

बेहतर कार्यों को लिए सम्मान

9 बिंदुओं पर पुरस्कार के लिए देश भर के सभी जनपद पंचायतों का आकलन किया गया. जिसमें महिला सशक्तिकरण और सामाजिक आर्थिक सकारात्मक परिवर्तन, सामान्य सभा के माध्यम से जरूरी मुद्दे को मजबूती से गरियाबंद जनपद पंचायत ने उठाया. वहीं स्वच्छता पेयजल महिला बाल विकास से जुड़ी कार्य आजीविका संवर्धन के साथ ही ई पंचायत का बेहतर क्रियान्वयन तथा ज्यादातर पंचायतों में लागू किया. पारदर्शिता के कारण अच्छे कार्यों के लिए यह पुरस्कार गरियाबंद जनपद को दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details