गरियाबंद: वित्तीय अनियमितताओं और श्रमिकों के भुगतान में गड़बड़ी को लेकर इंदागांव के रेंजर को निलंबित कर दिया गया है. श्रमिकों ने रेंजर महादेव कन्नौजे के खिलाफ जनप्रतिनिधियों से शिकायत की थी. जिस पर वन विभाग के SDO को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. जांच के बाद शिकायत के सही पाए जाने पर विभाग ने रेंजर पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया.
गरियाबंद: इंदागांव में श्रमिकों को भुगतान नहीं करने पर रेंजर निलंबित - SDO of Forest Department gariyaband
श्रमिकों के भुगतान में वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर वन विभाग के रेंजर को निलंबित कर दिया गया है. इंदागांव वनपरिक्षेत्र के ग्रामीण और श्रमिक भुगतान को लेकर लगातार रेंजर की शिकायत जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने रेंजर को निलंबित कर दिया.
वन मंडल गरियाबंद
इंदागांव क्षेत्र में लगातार वन विभाग की गड़बड़ी की शिकायत आ रही थी.वित्तीय अनियमितता और श्रमिकों के भुगतान को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी. इस पर श्रमिकों ने वन विभाग के रेंजर महादेव कन्नौजे की शिकायत जनप्रतिनिधियों से की. जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए वन विभाग के अधिकारियों ने रेंजर को निलंबित कर दिया है.