गरियाबंद: विधायक मंत्री प्रदेश की समस्याओं को छोड़कर दिल्ली दौड़ लगाने में जुटे हैं. ऐसे में लगता है कि भूपेश सरकार (bhupesh government) की हालत फिलहाल पस्त है. पंजाब की तरह यहां भी कुसी की लड़ाई जारी है, जिसके कारण यहां के मंत्री विधायक अपना काम छोड़ दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं. ये कहना है पूर्व सीएम रमन सिंह का. गरियाबंद (Gariaband)जिला के छुरा विकासखंड ग्राम कुसुमबुढा (Chura Block Village Kusumbudha) में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Dr. Raman Singh) ने ये बातें कही. यहां तीज मिलन कार्यक्रम Teeja Milan Program) में वे शामिल हुए थे. उनके साथ केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh) भी मौजूद थी.
कार्यक्रम में शामिल हुए रमन सिंह रमन सिंह ने कहा कि केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार को 11 लाख आवास (11 lakh houses to Chhattisgarh government) दिये गये थे, उन्हें वापस करवा दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने घोषणा किया था कि सरकार बनते ही शराबबंदी कर देंगे. लेकिन शराब सेवा प्रदेश में हो रही है. दूसरी ओर शराब से जो लाभ होता है, उसका 70 फीसद सरकार के पास जाता है और 30 फीसद पैसा कांग्रेस के दिल्ली में बैठे उनके आकाओं तक पहुंचाती है.
मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे 'कका या बाबा', बताएगा फ्लोर टेस्ट?
पीएम देश के बारे में सोचते हैं
आगे उन्होंने कहा देश को ऐसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिला है, जो सिर्फ देश के बारे में सोचता है. दिन और रात देश के विकास के लिए समर्पित है. आगे बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा लबरा ढूंढा जाए तो वह भूपेश बघेल ही मिलेंगे. भूपेश बघेल जैसा लबारी आदमी आपको कहीं नहीं मिलेगा.
पूर्व मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ शासन
आगे रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार ने नान घोटाले के आरोपी दो उच्चपदस्थ अधिकारियों को शरण दी है. उनका बचाव कर रहें है. विधायक मंत्री प्रदेश की समस्याओं को छोड़कर दिल्ली दौड़ लगाने में जुटे हैं. ऐसे में लगता है कि भूपेश सरकार की हालत फिलहाल पस्त है. पंजाब की तरह यहां भी कुसी की लड़ाई जारी है, जिसके कारण यहां के मंत्री विधायक अपना काम छोड़ दिल्ली का चक्कर लगा रहे हैं.
वृक्षारोपन कार्यक्रम
वहीं, तीजा के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को छुरा के कुसुमबूढ़ा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह भी उपस्थित थी. वहीं, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने धर्मांतरण के मुद्दे पर बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की जहां से लेकर दिल्ली तक प्राप्त संरक्षण के कारण धर्मांतरण बढ़ा है.उनके कार्यकाल में धर्मांतरण पर अंकुश लगा हुआ था, लेकिन कांग्रेस सरकार आते ही मामले बढ़ गए है.